शनिवार, 22 मई 2021

Udyog Aadhaar क्या है? और इसके क्या Benefits है?

नमस्कार दोस्तों, हम सभी के पास अपना आम आदमी अधिकार कार्ड यानि Aadhaar Card है और शायद ही ऐसा कोई हो जिसमे अपना Aadhaar Card नहीं बनवाया हो, लेकिन क्या अपने Udyog Aadhaar Registration किया है? और आपको  पता है की Udyog Aadhaar क्या है?

तो आप बिलकुल सही जगह है, आज हम Udyog Aadhaar Card application form से जुड़े सभी सवालों के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे और साथ में ये भी जानेंगे की हम कैसे इसका Registration कर सकते है और इसके लिए क्या Requirements है?

Udyog Aadhaar जिसके नाम में ही व्यापार शब्द छुपा हुआ है. यह MSME(Micro , Small & Medium Enterprises) Ministry द्वारा Provide किया जाता है, जो की 12 Digit के code के रूप में रहता है.

इसे ऐसे लोगो के लिए बनाया गया है जो Business करते है या Business करने में रूचि रखते है. ऐसे  अगर आप नहीं जानते है तो आपको बता दू,

कोई भी छोटा, बड़ा Business legal तौर पर चलने के लिए हमें पहले उस Business का registration करना होता है और Government को अपने Business Regstration number के बारे में बताना होता है.

ऐसे में अगर कोई Small या Medium business है तो उसे Udyog Aadhaar के माध्यम से Government को अपने Business के बारे में बताना होगा।

आधार शब्द आने से आप समझ ही गए होंगे की यह System अभी नया है, पहले इसके जगह Business  Owners को MSME Entrepreneur Memorandum के द्वारा Small और Medium business  registration प्रकिया को पूरा करना होता था.

जिसमे पैसो के साथ समय भी नष्ट होता था, लेकिन Udyog Aadhaar update के आ जाने के बाद यह काम पूरा Online हो गया और अब कोई भी business owner खुद से MSME Business registration process को complete कर सकता है और अपना registration number पा सकता है.

Udyog Aadhaar benefits:

हमारे देश के हर राज्य के हर शहर, हर गांव का एक Problem है घूसघोरी और अगर बात किसी Government से जुड़े document या किसी registration की तो हमें पहले पता होता है की बिना घूस के काम नहीं होगा। ऐसे में अगर कोई Indian  Government Service  online हो जाता है.

तो हमे Directly एक benefit होगा घूस से छुटकारा, क्योकि हम घर बैठे ही ऐसे काम को Online कर सकते है. Udyog Aadhaar के बहुत से benefits है लेकिन इसका सबसे बड़ा फायदा यही की हमें किसी के Office के चक्कर नहीं लगाना होगा हम घर बैठे Online Udyog Aadhaar  Registration कर सकते है.  इसके साथ,

  • Bank से Loan लेने में हमे सहायता मिलेगा और हम Udyog Aadhaar की help से Instant Loan के लिए Eligible हो जाते है.
  • International Trade fair में हमें Participation के लिए consider की जा सकता है.
  • Bank से Business के लिए Loan लेने पर हमारा rate of interest कम हो सकता है और सभी banks से आपको आसानी से कम ब्याज पर लोन मिल सकता है.
  • Stamp Duty और पंजीकरण में छुट मिल सकता है.
  • Petent के पंजीकरण करने में 50% तक छुट मिल सकता है.
  • घर बैठे आपको Udyog Aadhaar Number मिल जायेगा इसके लिए आपको MSME Office के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

Udyog Aadhaar Registration कैसे करे?

अगर आपके पास कोई Micro, Small या medium business है या फिर आप business start करने के बारे में सोच रहे है तो आप आसानी से घर बैठे Mobile या computer के माध्यम से Udyog Aadhaar Registration process complete कर सकते है.

और बताये गए सभी Udyog Aadhaar Benefits का लाभ उठा सकते है. लेकिन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी Documents होने चाहिए. जैसे की…

  • Aadhaar पर दिए गए नाम पर ही Udhyog Aadhaar Number दिया जायेगा इसलिए जिसके नाम से Business register करना है उसका आधार नंबर होना चाहिए.
  • Business के लिए हमें एक सही Legal Name का चुनाव करना होगा और अगर हम एक साथ कई बिज़नस चाहते है तो हम उन सभी को एक ही Number के द्वारा register कर सकते है.
  • अगर हमारे पास जाति प्रमाण पत्र है तो Udyog Aadhaar Registration के समय हमें उसकी Submit करना आवश्यक है.
  • आवेदन करने के लिए हमारे पास Business Type और उसका Certificate होना चाहिए. तभी हम आवेदन कर सकते है. जैसे की Partnership, Pvt. Ltd. LLC, Public Limited इत्यादि.
  • हमारे पास Address Proof certificate होना चाहिए और साथ में एक Email ID और Phone Number आवेदन के समय देना आवश्यक है.
  • हमारे पास PAN Card होना चाहिए.
  • जिस Date को हम अपना Business start कर रहे है हमारे पास उसका Certificate होना चाहिए.
  • जिस भी Bank Account का Use हम अपने Business के लेन-देन के लिए करेंगे, हमारे पास उसका Detail होना चाहिए.
  • हमारे Business में कितने लोग काम कर रहे है, इसके बारे में भी जानकारी देना आवश्यक है.

अगर हमारे पास ये सभी चीज़े है तो हम Udyog Aadhaar Registration & verify करने के लिए ready है और कुछ basic Steps को follow करने के बाद हम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस complete कर सकते है.

Udyog Aadhaar Registration Process:

सबसे पहले हमें https://udyogaadhaar.gov.in/UA/UAM_Registration.aspx Link को Browser में Open करना होगा और Website पर जाना होगा.

यहाँ पर Aadhaar Number/ आधार संख्या और Name of Entrepreneur / उद्यमी का नाम नाम के 2 Box दिखाई देंगे और हमें बस जिसके भी नाम से Business register करना चाहते है उसका आधार नंबर और नाम दर्ज करना होगा और Validate & Generate OTP button पर क्लिक करना होगा.

udyog aadhaar registration

जैसे ही हमारे Aadhaar Card Register Phone Number पर OTP आता है उसे हमें दर्ज करके Validate करना होगा और फिर हमारे रजिस्ट्रेशन प्रोसेस स्टार्ट हो जायेगा दिए गए सभी जरुरी विकल्प को ध्यानपूर्वक भरना होगा. Process complete हो जाने के बाद हमें Udyog Aadhaar Register Number मिल जायेगा.

udyog aadhaar form

Personal Information fill करने के बाद हमें bank account और business से जुड़े जानकारी Fill करना होगा, जैसे की NIC Code etc. अगर आपको NIC Code नहीं पता है तो आप Internet पर NIC Search करके List को निकाल सकते है.

Suppose हमारा Car parking including motorcycle and bicycle parking Business है, तो नीचे दिए गए Form में हमें.

पहले हमें Fill करना होगा की हमने अपने Business को किस Date में Start किया है.

अगर हमने कभी EM1 या EM2 में रजिस्ट्रेशन किया है तो हम यहाँ पर Selct कर सकते है अगर नहीं हित NA Select कर सकते है.

इसके बाद हमें Bank Detail fill करना होगा.

Bank Detail fill करने के बाद हमारे पास आप्शन मिलेगा Major Activity Of Unit और इसमें हमें दो Option मिलेंगे.

     Manufacturing

  1. Services

चुकी Car parking Business Services में आता है तो हम यहाँ पर Services का Option Select करेंगे.

अब हमें NIC Code दर्ज करना होगा Car parking including motorcycle and bicycle parking Business के लिए NIC Code है 22, 5221 और 52211 इसी तरह हर एक बिज़नस के लिए code है जिसे आप NIC Code List से find कर सकते है.

फिर हमें Employee कितने है इसके बारे में जानकारी provide करना होगा उसके बाद Investment यानि कितना पैसा Business में लगा रहे है इसके बारे में जानकारी provide करना होगा.