शुक्रवार, 15 जून 2018

Gk Tricks Districts and Region of Rajasthan

Tricks राजस्थान के division और Districts


राजस्थान के संभाग

राजस्थान को 7 संभागों में बांटा गया है। Rajasthan का नवगठित 7 वाँ संभाग ( Division ) भरतपुर है। सातों संभाग इस ट्रिक्स द्वारा याद हो जाएंगे। जोधपुर , उदयपुर , अजमेर , जयपुर , भरतपुर बीकानेर और कोटा।
ट्रिक= जोउ आज भरतपुर बिको।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
जो जोधपुर
उदयपुर
अजमेर
जयपुर
भरतपुर भरतपुर
बी बीकानेर
को कोटा



जोधपुर Region व जिले।

राजस्थान का Jodhpur Division क्षेत्रफल की दृष्टि से सर्वाधिक बड़ा संभाग हैं। इस संभाग में 6 जिले - Jodhpur , Jaisalmer , Sirohi , Barmer , Pali , Jalore.
ट्रिक = जोधा जैसी बड़ी पाल जला।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
जोधा जोधपुर
जै जैसलमेर
सी सिरोही
बड़ी बाड़मेर
पाल पाली
जला जालोर



उदयपुर संभाग एवम जिलें

उदयपुर संभाग में भी 6 जिले हैं - Udaipur , Rajsamand , Banswara , Pratapagadh , Chittorgarh , Dungarpur . नीचे Tricks को विस्तार से बताया गया है।
ट्रिक=उदयराज बांस पर चड़ा।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
उदय उदयपुर
राज राजसमंद
बांस बांसवाड़ा
पर प्रतापगढ़
चित्तौड़गढ़
ड़ा डूंगरपुर



अजमेर संभाग व जिले|

अजमेर Division में 4 जिले हैं - Ajmer , Bhilwara , Nagaur , Tonk . Rajasthan के Ajmer division के districts की Short Tricks Below है।
ट्रिक = आज भील नाटो ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
आज अजमेर
भील भीलवाड़ा
ना नागौर
टो टोंक



जयपुर संभाग एवम जिलें।

राजस्थान के इस sambhag में 5 जिले आते हैं। Jaipur , Jhunjhunu , Dausa , Alwar , Sikar . Short gk Tricks Below .
ट्रिक= जय झुनझुन दास आलसी हैं।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
जय जयपुर
झुनझुन झुंझुनूं
दास दौसा
आल अलवर
सी सीकर
हैं ××××



भरतपुर संभाग व जिले

Rajasthan का नवीन संभाग है। इस संभाग में 4 जिले हैं। Bharatpur , Swai madhopur , Dhaulapur , Karauli .
ट्रिक = भर सवा धौ कर।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
भर भरतपुर
सवा सवाई माधौपुर
धौ धौलपुर
कर करौली

बीकानेर संभाग में स्थित जिले ?

Bikaner Division में 4 जिले आते हैं । Bikaner , Churu , Ganganagar , Hanumangarh . इस संभाग के जिले नीचे दी गई शॉर्ट ट्रिक्स से याद हो जाएंगे।
ट्रिक = बिका गंगा में चुरु हैं ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
बिका बीकानेर
गंगा गंगानगर
में ××××
चुरू चुरू
हैं हनुमानगढ़


कोटा संभाग व जिले।

सर्वाधिक नदियों वाले संभाग कोटा संभाग में 4 जिले आते हैं। Kota , Jhalawar , Baran , Bundi . General knowledge short Tricks Below .
ट्रिक = कोट झूला बाबु।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
कोट कोटा
झूला झालावाड़
बा बारां
बू बूंदी