शनिवार, 2 जून 2018

राजस्थान के लघु उद्योग व हस्तकला की ऐसी मजेदार Shorts Tricks

Short Tricks of Handicraft in Rajasthan


प्रसिद्ध प्रमुख साड़ियां ?

यह ट्रिक्स है प्रमुख साड़ियों की जो लोगों में प्रसिद्ध हैं। राजस्थानी महिलाएं रंग बिरंगे परिधानों में सजी नजर आती है। राजस्थानी महिलाओं द्वारा पहनी जाने वाली साड़ियों में जोबनेर , जयपुर की फूल की साड़ी तथा सवाई माधौपुर की सूंठ की साड़ी प्रसिद्ध हैं। इन साड़ियों को इस ट्रिक्स द्वारा याद करने में आसानी होगी।
ट्रिक = जो फूल सवा सूंठ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
जो फूल जोबनेर,फूल की साड़ी
सवा सूंठ सवाई माधौपुर,सूंठ की साड़ी



सरसों का वीर छाप तेल के लिए प्रसिद्ध स्थान ?

सरसों के वीर छाप तेल के लिए हमने Short Tricks बनाई है " सर वीर जाय "। कोई बालक किसी वीर व्यक्ति को देखकर अपने सर को कह रहा है कि सर वीर ( व्यक्ति ) जा रहा हैं। तो देखा दोस्तों कितनी आसान tricks हैं।
ट्रिक = सर वीर जाय।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
सर वीरसरसों का वीर बालक छाप तेल
जायजयपुर


सरसों के इंजन छाप तेल के लिये प्रसिद्ध है ?

इंजन छाप तेल सरसों का इंजन छाप तेल किस जगह का प्रसिद्ध हैं , इस प्रकार के Questions Compitition exams में पूछे जाते है। तो चलिये आप हमारे द्वारा दी जा रही ट्रिक्स से इंजन छाप सरसों तेल जिस जगह का प्रसिद्ध हैं को याद कर लीजिए।
ट्रिक = सर इंजन में तेल भर।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
सर इंजन में तेलसरसों का इंजन छाप तेल
भरभरतपुर


गोटे का काम मुख्यतः जिन स्थानों पर किया जाता हैं ?

राजस्थान में गोटे का काम मुख्यतः अजमेर , भिनाय , खंडेला ( सीकर ) , जयपुर में किया जाता हैं । जिन जगहों पर गोटे का काम किया जाता हैं , उन जगहों को याद करने के लिए हमने आपके लिए Rajasthan Gk Tricks बनाई हैं। ट्रिक्स को विस्तार से नीचे बताया गया हैं।
ट्रिक = गोटा आज भी खा जाय।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
गोटागोटे का काम किया जाता है
आजअजमेर
भीभिनाय
खाखण्डेला
जायजयपुर

जो स्थान ब्ल्यू पॉटरी के लिए प्रसिद्ध है? (blue potri)

बर्तनों पर ब्ल्यू पॉटरी के लिए राजस्थान प्रसिद्ध हैं। राजस्थान में विभिन्न जगहों पर Blue Pitri का कार्य किया जाता हैं। उनमें जयपुर और नेवटा , सांगानेर की ब्ल्यू पॉटरी प्रसिद्ध हैं , याद करने के लिए नीचे Short Tricks हाजिर है।
ट्रिक = ब्ल्यू जाय नेसा।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
ब्ल्यू ब्ल्यू पॉटरी
जाय जयपुर और
ने सा नेवटा (सांगानेर)


अजरख प्रिंट के लिए प्रसिद्ध स्थान व प्रयुक्त रंग ? (ajrakh print)

Rajasthan में कपड़ों पर विभिन्न प्रकार की सजावट , प्रिंट कार्य किया जाता हैं , उसी का एक प्रकार है अजरख प्रिंट। अजरख प्रिंट में लाल और नीला रंग प्रयुक्त किया जाता हैं। राजस्थान में बाड़मेर अजरख प्रिंट के लिए बाड़मेर प्रसिद्ध हैं। नीचे ट्रिक को विस्तार से बताया गया है।
ट्रिक = अजे बाड़ नीली है।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
अजे अजरख प्रिंट
बाड़ बाड़मेर
नी ली नीला और लाल रंग
है ××××