1) क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का सबसे छोटा जिला -
धौलपुर
2) भारतीय लोक कला मंडल कहाँ स्थित है -
उदयपुर
3) राजस्थान के प्रथम राज्यपाल कौन थे -
गुरुमुख निहाल सिंह
4) दी बैंक ऑफ राजस्थान लिमिटेड का विलय हुआ -
ICICI BANK में
5) गुलाबो राजस्थान के किस नृत्य से जुडी हुई है -
कालबेलिया
6) नौटंकी किस क्षेत्र का प्रसिद्ध लोकनाट्य है -
भरतपुर
7) ख्वाजा मुइनुद्दीन चिश्ती किस शासक के समय राजस्थान आए -
पृथ्वी राज III
8) ट्रेन टू पाकिस्तान नामक पुस्तक के लेखक है -
खुशवंत सिंह
9) जिप्सम राजस्थान में सर्वाधिक कहां पर पाया जाता है-
नागौर
10) राजस्थान में चांदी की खान कहां पर स्थित है -
जावर (उदयपुर) , रामपुरा- आंगुचा (भीलवाड़ा)
11) मैंगनीज राजस्थान के किस जिलों में पाया जाता है-
बांसवाड़ा व उदयपुर
12) वरमीक्यूलाइट राजस्थान में कहां पर पाया जाता है-
अजमेर
13) मीरा बाई का जन्म स्थान है -
कुडकी (पाली)
14) चन्द्रबरदाई की रचना का नाम है -
पृथ्वीराज रासो
15) लांगुरिया गीत किस मेले का आर्कषण है -
कैला देवी
16) राजस्थान में मैग्नेसाइट कहां पर उत्पादित किया जाता है-
अजमेर
17) राजस्थान में वोलस्टोनाइट कहां पाया जाता है -
सिरोही व डूंगरपुर
18) यूरेनियम राजस्थान में कहां पर पाया जाता है -
उदयपुर, डूंगरपुर , बांसवाड़ा व सीकर
19) ‘घोडा बावजी’ देवता है –
गरासियो के
20) मुकुंदवाडा कि पहाडियाँ किन जिलो में स्थित है -
कोटा-झालावाड
21) मोहम्मद युनुस समिति कि सिफारिशो पर राजस्थान में पर्यटन को उद्योग को दर्जा किस वर्ष में दिया गया -
1989
22) राजस्थान में लोकायुक्त की स्थापना कब की गई थी -
1973
23) तारागढ़ दुर्ग किस शहर में स्थित है -
अजमेर (अन्य - बूंदी में)
24) पिछवाई चित्रकला के लिए प्रसिद्ध है –
नाथद्वारा
25) जयपुर की गुलाबी रंग में रंगाने का श्रेय जाता हैँ -
महाराजा सवाई रामसिंह- II
26) रेगिस्तान का कल्पवृक्ष हैँ -
खेजड़ी
27) मावठ क्या हैँ -
राजस्थान में शीत ऋतु में होने वाली वर्षा
28) बोहरा समाज का उर्स कहाँ भरता हैँ -
गलियाकोट डूँगरपुर
29) केरिभांत की ओढ़नी किस जाती की स्त्रियों में लोकप्रिय हैँ -
आदिवासी महिलायें
30) राजस्थान का भीष्म किसे कहा जाता है -
कुंवर चुडा
31) रांगड़ी बोली किन बोलियों का मिश्रण है -
मारवाड़ी और मालवी
32) ' मयूर ध्वजगढ़ ' किस दुर्ग को कहा जाता है -
मेहरानगढ़ (जोधपुर)
33) बाबा रामदेव का मेला कौनसे माह में लगता है -
भाद्रपद
34) आहड संस्कृति का विकास हुआ -
मेवाड़ क्षेत्र में
35) रॉक फास्फेट के राजस्थान में प्रमुख स्थान कौनसे हैं-
झामर कोटड़ा (उदयपुर) व बिरमानियां (जैसलमेर)
36) मुल्तानी मिट्टी राजस्थान में कहां पाई जाती है -
बीकानेर व बाड़मेर
37) पाइराइट्स राजस्थान में सर्वाधिक कहां पाया जाता है -
सलादीपुर (सीकर)
38) आहड सभ्यता किस जिले में है -
उदयपुर
39) हल्दीघाटी किस जिले में है -
राजसमन्द
40) मेहरानगढ़ दुर्ग स्थित है -
जोधपुर