सोमवार, 23 अप्रैल 2018

4 GK ट्रिक राजस्थान की जनजातियों से संबंधित

राजस्थान की जनजातियों की short trick


भील जनजाति के लोकनृत्यों की ट्रिक Folk Dances of Bhil Tribe

मीणा जनजाति Meena Tribe के बाद भील Bhil दूसरी सबसे बड़ी जनजाति है राजस्थान rajasthan की।

तो आज हम आपको भील जनजाति के लोकनृत्यों Folk Dances of Bhil Tribe की शॉर्ट ट्रिक दे रहा हूँ।

भीलों के प्रमुख लोकनृत्य हैं ;-
द्विचक्री नृत्य , गैर नृत्य , ढेंकण नृत्य , नेजा नृत्य , युद्ध नृत्य , घूमरा नृत्य , गवरी नृत्य ।
इन सभी नृत्यों को याद करने की आसान Gk Trick in hindi ट्रिक हिन्दी में प्रस्तुत है।
Trick Hindi me - भील दो गेंढें ने यु घूम गवाया । आगे इस ट्रिक को विस्तार से समझाया गया है जिससे ट्रिक को समझने में आसानी होगी।
ट्रिक = भील दो गेंढ़े ने यु घूम गवाया।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
भीलभील जनजाति के नृत्य
दोद्विचक्री नृत्य
गेंगैर नृत्य
ढ़ेढेंकण नृत्य
नेनेजा नृत्य
युयुद्ध नृत्य
घूमघूमरा नृत्य
गवायागवरी नृत्य


शॉर्ट ट्रिक जो राजस्थान की तीसरी सबसे बड़ी जनजाति Tribe है।
आबूरोड और पिंडवाड़ा तहसील (सिरोही) , बाली (पाली) तथा गोगुन्दा और कोटड़ा तहसील (उदयपुर) में गरासिया जनजाति Garasiya Tribe का बाहुल्य हैं।
भाखर क्षेत्र Bhakhar Area (आबूरोड) इस जनजाति का 'मूल प्रदेश' माना जाता है ।
राजस्थान की यह जनजाति अपनी विविध धार्मिक मान्यताओं , अनूठे रिति-रिवाजों , विशिष्ट सांस्कृतिक मूल्यों , पहनावें से राज्य की अन्य जनजातियों से अपनी अलग पहचान बनाए हुए है ।
विशिष्ट सांस्कृतिक मूल्यों की बात करें तो इस जनजाति के लोकनृत्य ; लूर , मांदल , गौर , मौरिया , कुद , घूमर और वालर भी अपनी पहचान रखे हुए है ।
तो चलिए मैं आपको गरासिया जनजाति के लोकनृत्यों की ट्रिक हिन्दी में दे रहा हूँ ।
ट्रिक है " गरलू मांगों मौज , कुण घुमवा हाले ।
ट्रिक = गरलू मांगो मौज,कुण घुमवा हाले।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
गर गरासिया जाति के नृत्य
लू लूर
मां मांदल
गो गौर
मौ मौरिया
जवारा
कुण कुद
घुम घूमर
वा वालर
हाले ××××


गरासिया जनजाति के वाद्ययंत्रों की ट्रिक Basset Horn of garasiya tribe
वैसे गरासिया जनजाति Garasiya Tribe संगीत प्रेमी होती है। इस जनजाति के अपने वाद्ययंत्र Basset Horn है जिनके माध्यम से अपना मनोरंजन करते हैं।

अलगोजा , नगाड़ा , बांसुरी गरासिया जनजाति के मुख्य वाद्ययंत्र ( Basset Horn ) हैं। इन वाद्ययंत्रों को याद करने के लिए हमने जनरल नॉलेज Short Trick बनाई हैं।

 ट्रिक :- " गर अला नगा बा " इसको इस प्रकार से समझे कोई व्यक्ति नगा बा को कुछ पकड़ने (गर) का कह रहा हैं। आगे ट्रिक को विस्तार से समझाया गया हैं ।
ट्रिक = गर अला नगा बा।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
गरगरासिया जाति के वाद्य-यंत्र
अलाअलगोजा
नगानगाड़ा
बाबांसुरी


language of garasiya Tribe गरासिया जनजाति की भाषा की ट्रिक

भाषा Language वह माध्यम है जिसके माध्यम से मानव अपने विचारों को एक दूसरे तक पहुंचाता है ।

गरासिया जनजाति garasiya Tribe है जो अधिकांशतः पहाड़ों , दुर्गम इलाकों में रहती है।
 इस जनजाति की भाषा language of garasiya Tribe भी अलग ही प्रकार की है जिसे गुजराती gujarati , भीली bhili , मेवाड़ी mewadi एवं मारवाड़ी marwadi का मिश्रण कहा जा सकता हैं ।
 प्रिय पाठकों मैंने इस जनजाति की भाषा को Short Trick in hindi शार्ट ट्रिक हिन्दी में बनाई है ।

ट्रिक - गरभा (गरबा) मैं भी मांगू यानि इसे ऐसे भी समझ सकते है - मुझे भी गरभा चाहिये।

ट्रिक = गरभा मैं भी मांगू ।
ट्रिक शब्द ट्रिक विवरण
गरभा गरासिया जनजाति की भाषा
मैं मेवाड़ी
भी भीली
मां मारवाड़ी
गु गुजराती